बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर ,घर मिणपुर से मोहम्मद सलीम प्रवीण साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सरकार के रिपोर्ट के मुताबिक पांच -छह साल से साढ़े बारह लाख मजदूरों का पंजीकरण करवाया गया था मगर अब तक मजदूरों को लाभ नहीं मिला है । 180 हजार मजदूरों को तीन-तीन हज़ार रूपए का लाभ दिया गया जिसमे रिपोर्ट के मुताबिक आधे से अधिक लाभुकों को इसका लाभ नहीं मिल सका है । इस विषय पर सरकार ताल-मटोल कर रही है।
Comments
श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजिकरण पिछले कई सालों से जारी है।ये बात ठीक है पंजिकरण लाखों की संख्या मे हुए है लेकिन लाभ कुछ सौ लोगों को ही मिल पाया है।ये भी ठीक है सरकार इस विषय पर टाल मटोल कर रही है।मज़दूर इस तरह के टाल मटोल के खिलाफ़ कोई आवाज़ नहीं उठाते इसलिए सरकार को लगता है कि मज़दूर खुश हैं।कुछ मज़दूरों को ये लगता है कि हमारे दुखों की मुक्ति के लिए कोई बाहर का व्यक्ति संघर्ष करेगा और लाभ हमे मिल जाएगा।
April 1, 2019, 11:09 a.m. | Tags: int-PAJ