हमारे एक श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि वो उद्योग विहार में एक कंपनी में कार्यरत हैं। कंपनी केवल वर्करों का पी.एफ का पैसा जो कटता हैं उसे ही जमा कर रही हैं और कंपनी की ओर से जो पी.एफ का पैसा जमा होते हैं वो कंपनी वाले जमा नहीं कर रही।साझा मंच द्वारा इसका समाधान निकालने की जानकारी चाहिए।
Comments
ईपीएफओ की ओर से ये सुविधा दी जा रही है कि जिससे कि आप एसएमएस (SMS) या सिर्फ एक मिस्ड कॉल करके ये जान सकते हैं कि आपके अकाउंट में पिछले महीने कंपनी ने अपना पीएफ का हिस्सा जमा कराया या नहीं। इसके लिए कर्मचारी को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी यूएएन नंबर से लिंक करना होता है, यदि आपके पास ये जानकारी है कि कंपनी ने पीएफ का हिस्सा जमा नहीं करवाया है तो आप पीएफ दफ्तर में इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। हाल में ही कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के पैसे ईपीएफओ के पास जमा नहीं कराए। ईपीएफओ ऐसी कंपनियों को नोटिस भेज रहा है।
Jan. 18, 2019, 1:27 p.m. | Tags: govt entitlements int-PAJ workplace entitlements