मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी ज़िला से लालू शर्मा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि प्रवासी मज़दूर रोज़गार के अभाव में दुसरे प्रदेश में जाते हैं। परन्तु दूसरे क्षेत्र में रोज़गार मिलने के बावज़ूद भी उनका शोषण होता हैं। और कई मज़दूरों को काम का भुगतान भी नहीं मिलता हैं।फैक्ट्री में मज़दूरों को बंधक बना कर रखते हैं और इस वज़ह से बहुतों की जान तक चल गई। शिवपुरी ज़िला में पहले खदानें,फैक्टरियाँ आदि थी।फैक्टरियों व खदानों के बंद होते ही बेरोज़गारी के कारण यहाँ मज़दूरों की संख्या इतनी बढ़ गई हैं कि मज़दूर बीच चौराहें पर खड़े हो कर काम के तलाश में रहते हैं और इस कारण जाम जैसी समस्या उत्पन्न होना आम हो गया हैं।