दिल्ली एनसीआर के उद्योग विहार से वीर सिंह साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि कहा जाता है की शिक्षा का अधिकार पाना सबका हक है लेकिन आज बच्चों के नामांकन के लिए अभिभावकों को काफी परेशानी हो रही है। जब भी वे नामांकन के लिए जाते हैं तो शिक्षकों द्वारा एक जगह से दूसरे जगह भेज दिया जाता है।

Comments


हम आप को बताना चाहते हैं की आप, ये स्कॉलरशिप स्कीम क्लास 1 तो 10 क्लास के बच्चों के लिए हैं जिनके परिवार की सालाना आमदनी 2.5 लाख से कम हो . अगर इन सब के बावजूद भी आप को स्कॉलरशिप की राशि नई मिल रही तो आप अपना आवेदन सारे दस्तावेज़ों के साथ लेकर डाइरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन के दफ़्तर जा सकते हैं जो की डिफेन्स कॉलोनी और झणदेवालान में है.
Download | Get Embed Code

Sept. 20, 2018, 11:39 a.m. | Tags: RTE   grievance   rights   civic issues   child rights   gov problems   int-PAJ