बिहार राज्य के मधुबनी जिला से हमारे एक श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बिहार राज्य से युवाओं को प्रधनमंत्री कौशल विकाश के नाम पर जॉब दिलाने के लिए बाहर भेजा जाता है , और उनके साथ शोषण किया जाता है। ऐसा उनके साथ भी हुआ है उन्होंने अपनी आपबीती साझा मंच मोबाइल वाणी पर बताई। उन्होंने बताया कि उन्हें और उनके दस साथी को फर्जी कंपनी में जॉब लिए गुजरात भेजा जहाँ पर उन्हें 17000 वेतन देने कि बात कही गई थी। परन्तु उनको और उनके साथियों के साथ शोषण किया जाने लगा उन्हें वेतन कम और काम ज्यादा दिया जाने लगा। उन्हें 26 दिनों की वेतन मात्र 2800 सौ रूपये दिए जाते थे। उन्होंने देश के नौजवानो को बताया कि ऐसी फर्जी कपनियों के जॉब प्लेसमेंट से सावधान रहें। वे केवल ट्रेनिंग और पैसा लेकर मजदूरों को बतर काम दिलवाते हैं