राज्य मध्यप्रदेश जिला शिवपुरी से साझा मंच के माध्यम से पूछना चाहते हैं कि जो ये श्रम विभाग के द्वारा 21000 रूपये की जो राशि दी जाती है। उसे हम श्रम विभाग से किस तरह से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए कहाँ जाना होगा कैसे आवेदन करना होगा जानकारी दें।
राज्य मध्यप्रदेश जिला शिवपुरी से साझा मंच के माध्यम से पूछना चाहते हैं कि जो ये श्रम विभाग के द्वारा 21000 रूपये की जो राशि दी जाती है। उसे हम श्रम विभाग से किस तरह से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए कहाँ जाना होगा कैसे आवेदन करना होगा जानकारी दें।
Comments
साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि,यह योजना श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के लिए बनाया गया है।जिसमें श्रमिक के बेटे की प्रथम बार शादी के लिए 21000 रूपये की राशि दी जाएगी।इस राशि का भुगतान शादी के तीन दिन पहले किया जाएगा।ताकि मजदूरों को शादी के लिए कर्ज नहीं लेना पड़े।मजदूरों को 15 दिन पहले ऑनलाइन या ऑफ़लाइन शादी की फाइल श्रम विभाग को भेजनी होगी।यह भी बताया गया की श्रमिकों के लिए पंजीकरण के प्रक्रिया को सरल किया गया है।श्रम विभाग से मान्यता प्राप्त 5 श्रमिक संगठनों या ग्राम सचिव अथवा पटवारी बीडीओ व स्थानीय निकाय के माध्यम से भी श्रमिक अपना पंजीकृत करा सकतें है।
July 12, 2018, 4:15 p.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Delhi | Tags: govt entitlements int-PAJ labour