मध्यपरदेश राज्य के शिवपुरी जिला से ख़ुशीराम तिवारी ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम यह बताया कि श्रम विभाग के द्वारा दिया जाने वाला श्रमिकों के बेटे-बेटी को 21000 विवाह राशि दी जा रही है।इस राशि को मजदुर भाई कैसे प्राप्त करें और इस से सबंधित क्या -क्या प्रमाण की आवशयकत है।

Comments


साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि,यह योजना श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के लिए बनाया गया है।जिसमें श्रमिक के बेटे की प्रथम बार शादी के लिए 21000 रूपये की राशि दी जाएगी।इस राशि का भुगतान शादी के तीन दिन पहले किया जाएगा।ताकि मजदूरों को शादी के लिए कर्ज नहीं लेना पड़े।मजदूरों को 15 दिन पहले ऑनलाइन या ऑफ़लाइन शादी की फाइल श्रम विभाग को भेजनी होगी।यह भी बताया गया की श्रमिकों के लिए पंजीकरण के प्रक्रिया को सरल किया गया है।श्रम विभाग से मान्यता प्राप्त 5 श्रमिक संगठनों या ग्राम सचिव अथवा पटवारी बीडीओ व स्थानीय निकाय के माध्यम से भी श्रमिक अपना पंजीकृत करा सकतें है।
Download | Get Embed Code

May 30, 2018, 3:12 p.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Delhi | Tags: govt entitlements   int-PAJ   labour