मध्यप्रदेश राज्य के इंदौर जिला के प्रजापत नगर से माया जी सेवा वाणी इंदौर के माध्यम से बताते है की सेवा वाणी इंदौर काबिले तारीफ है। वे हर दिन सेवा वाणी इंदौर को सुनती है इसके माध्यम से उन्हें कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल पाती है। जैसे सरकार के द्वारा निकाल जाने वाली कोई भी सरकारी योजना आदि कि जानकारी सेवा वाणी इंदौर के माध्यम से मिलता है।