दिल्ली एनसीआर उधोग विहार से नरेश कुमार वर्मा साझा मंच के माध्यम से यह बताते हैं कि उधोग विहार निवासी आशा देवी उधोग स्पोर्ट कम्पनी 490 में कार्य करती हैं जंहा उन्हें ठेकेदार मोतीचंद के द्वारा पीएफ और ईएसआई का लाभ नहीं दिया जाता है। जबकि कम्पनी द्वारा वेतन से प्रत्येक माह पैसा काटा जाता है। अतः जल्द से जल्द इस समस्या पर जाँच सभी मजदूरों को उनका हक़ दिया जाए।