उत्तर प्रदेश हरदोई से आदित्य कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि कम्पनी द्वारा मजदूरों से प्रत्येक चीजों का अलग से पैसा लिया जाता है जैसे- रजिस्टेशन, सिक्यूरटी फ़ीस बाईस सौ रूपए, पोशाक चार्ज इत्यादि । फिर कम्पनी द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।अब कम्पनी 15 सौ रूपए खाना खाने का चार्ज माँगा रही है। साथ ही 15 दिन प्रशिक्षण देने की बात कही गई, किन्तु प्रशिक्षण के दौरान कोई वेतन नहीं देने की बात कहा जा रही है। अतः ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए।