उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले से नरेंदर कुमार जी साझा मंच के माध्यम से बता रहे है कि गुड़गाँव सेक्टर-37, प्लॉट नंबर 512 बी एम प्रोसिंग इंडस्ट्रीज में ये काम कर रहे थे।यहाँ के मलिन ने इनलोगों को छः महीने से तनख्वाह नहीं दिया है। और जब ये लोग अपनी तनख्वाह मांगने गए तो, इन लोगो को मालिक ने पैसे देने से इंकार कर दिया। फिर ये लोग पुलिस प्रशासन के पास मदद मांगने के लिए गए। लेकिन पुलिस प्रशासन ने भी इनलोगों की मदद करने से इंकार कर दिया। फिर ये लोह लेबर कोर्ट गए। लेबर कोर्ट के इंस्पेकटर ने इनलोगों को भरोसा दिलाया की इन्हे इनका पैसा दिलवाया जायेगा।इस मामले से निपटने के लिए लेबर कोर्ट ने इनलोगों को एक सप्ताह का समय दिया। जब ये लोग एक सप्ताह बाद लेबर कोर्ट का ऑफिस गए, तो उन्हें मदद देने से लेबर कोर्ट ने मना कर दिया।इस मामले पर आज तक किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई है