साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से पवन कुमार सिंह बता रहे हैं कि उनके 150 मजदुर पिछले 3 तारीख से कंपनी के गेट पर बैठे हुए हैं। और कंपनी मालिक अन्दर से ताला बंद कर दिया है। वो सभी मजदुर परेशान हैं। कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है और पुरे मजदुर इधर से उधर चक्कर काट रहे हैं पर कुछ भी सुनवाई नहीं हो रही है। मजदूरों ने ये ठाना है की वो अपने बीवी बच्चो को लेकर धरने पर बैठेंगे। और लेबर डिपार्टमेनेट में भी जायेंगे