दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा गाँव से मणिलाल पंडित बता रहे हैं कि वो उधोग विहार में तिहाड़ी पर काम करते हैं। जिसमे चार सौ रूपया दिया जाता है और टारगेट देकर काम करवाया जाता है। कपनी में ऐसे ठीकेदार भी है जो काम तो करवा लेते हैं पर पैसा नहीं देते हैं। वो करीब सत्रह साल से उधोग विहार में काम कर रहे हैं। सभी कंपनी में ठीकेदारी के माध्यम से ही काम करवाया जाता है