दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से हमारे संवाददाता विनोद कुमार सिंह ने साझा मंच के माध्यम रंजीत कुमार जी के साथ बातचीत की।इस बातचीत में रंजीत जी ने बताया कि यह एक जींस बनाने वाली फैक्ट्री में पीस रेट के हिसाब से काम करते है। फैक्ट्री वाले इनसे काम तो समय पर करवाते है , परन्तु पैसे देने के समय पर आधा वेतन ही देते है।कम पैसे मिलने के कारण इन्हे अपना जीवन यापन गुज़रने के काफी तकलीफो का सामना करना पड़ता है