आज जिस प्रकार से कंपनी मोल भाव करती रहती है। और कई मजदुर भाई ऐसे होते हैं जो एक कंपनी के आलावा दूसरी कम्पनी में नहीं जाते हैं। मजदूरों से अनुरोध है की वो अपना वैकल्पिक व्यवस्था करें ताकि कंपनी उनसे मनमाने ढंग से काम न लेते हैं और उतना उनको वेतन नहीं देते हैं। और जितनी भी सरकारी छुट्टियां और अवकास मिलते हैं उन अवकासों को कंपनी नहीं देते हैं। ऐसी कंपनी में आप नौकरी न करे। जिस कंपनी में पीएफ और ईएसआई सुविधा दी जाती है उन कंपनी में ही काम करें।