दिल्ली एनसीआर के उद्योग विहार से हमारे संवाददाता नन्द किशोर ने सांझा मंच के माध्यम से लक्ष्मण जी के साथ बातचीत की। लक्ष्मण जी, अपनी समस्या के बारे में बताते हैं कि कम्पनी के द्वारा प्रत्येक माह बारह सौ रुपया काटा जाता था।लेकिन अब 3-4 सौ रुपया काटा जा रहा है साथ ही 15 दिन का रजिस्टर में भी अनुपस्थित दिखा दिया जा रहा है। कम्पनी के द्वारा छः माह तक वेतन की स्लिप दी गई और फिर चार माह से वो भी देने से मना कर दिया जा रहा है। पीएफ और ईएसआई नंबर मांगने से भी नहीं दिया जा रहा है। वेतन भी चेक में ही दिया जाता है