एक श्रोता साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि ये एक चॉइस फैक्ट्री में पांच महीने तक काम किये। और बिना किसी बात के काम से निकाल दिया गया साथ ही डेढ़ माह का पीएफ का पैसा भी नहीं दिया गया।किसी कंपनी में काम की तलाश में जाने पर भी काम नहीं मिल पा रहा है।यदि कहीं काम मिलता भी है तो ठेकेदार द्वारा काहा जाता है कि पीएफ और ईएसआई का पैसा भी काटा जाएगा लेकिन इसके विषय पर किसी से कुछ मत कहना।