सांझा मंच के माध्यम से रफ़ी जी ने ,अख्तर जी का साक्षात्कार लिया। जिसमे अख्तर जी ने बताया की वे जिस कम्पनी में काम करते थे जी. एस. टी. के कारण उन्हें वहाँ से हटा दिया गया। जहाँ पर अख्तर जी काम करते थे वहाँ वे बिजली चेक करते एवं रिपोर्ट बनाते थे। वहाँ वे बताते हे की उन्हें 11 महीना ही काम दिया जाता था। फिर नये सिरे से नियुक्त कर लिया जाता था। लगभग 10,12 साल से ऐसा ही होता आ रहा है। इसका कारण वे बताते हे कि कंपनी बोनस के समय आधा से ज़्यादा कर्मचारी को निकाल देती है । और फिर नई सिरे से नियुक्ति किया जाता है ताकि उन्हें बोनस देना ना पड़े। साथ ही वे बताते है कि ऐसा काम बहुत सी कंपनी द्वारा किया जाता है।अख्तर जी बताते है की वे इस कंपनी में पिछले 6 वर्षो से काम कर रहे है और उनके साथ हर बार ऐसा ही किया जा रहा है।