कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने देश में चल रहे विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की गति को बढ़ाने की कोशिश कर रही है. भारत में बनी दोनों कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. वैक्सीन की गुणवत्ता को देखते हुए ही दुनिया के अन्य देश भी भारत से वैक्सीन मांग रहे हैं.
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हालिया आंकड़ों के मुताबिक देश के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 76.1 फीसदी विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है. ऐसे केंद्रों को भारत के ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ माना जाता है. यह 30 बेड का अस्पताल होता है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा टाल दी गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री और मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें यह फैसला लिया गया है. सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा को टाल दिया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
देश में कोरोना महामारी की भयावहता के बीच सोशल मीडिया में कुछ लोग झूठ फैलाकर स्थिति को और बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स एक न्यूज चैनल के फर्जी स्क्रीनशॉट को वायरल कर रहे हैं. इसके जरिए दावा किया जा रहा है कि देश में फिर से लॉकडाउन लग रहा है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को निर्देश दिया कि वे प्रवासी बच्चों की संख्या और उनकी स्थिति से उसे अवगत कराएं. न्यायालय ने ये निर्देश उस याचिका पर दिया, जिसमें कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच प्रवासी बच्चों के मौलिक अधिकारों के संरक्षण का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है. कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया कि कोविड-19 संकट की गंभीरता के चलते केंद्र सरकार ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी और इस दौरान प्रवासी बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हुए और सबसे संवेदनशील स्थिति में हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
भारत में कोरोना संकट तेजी से बढ़ रहा है और इसके साथ ही देश के कई हिस्से में वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू का दौर शुरू हो गया है. इसके बाद भारत के जॉब मार्केट में चिंता बढ़ गई है. एक निजी रिसर्च फर्म ने अपने आंकड़ों में यह जानकारी दी है. 11 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में भारत में बेरोजगारी की दर 8.6% पर पहुंच गई. इससे 2 हफ्ते पहले यह 6.7 फ़ीसदी पर थी.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मार्च 2021 में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 5.52 फीसदी पर पहुंच गई है. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आम आदमी के लिए इस वजह से और मुसीबत खड़ी हो सकती है. इस बीच औद्योगिक उत्पादन घटने की भी सूचना है. फरवरी 2021 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 3.6 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
देश के कोने-कोने में कोरोना वायरस का कोहराम मचा हुआ है. कोरोनावायरस से देशभर में दिन-प्रतिदिन हालात खराब होते जा रहे हैं. भारत के सभी राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही फेक न्यूज का प्रसार भी हो रहा है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहली के मुकाबले ज्यादा ताकतवर लग रही है. इसे काबू में करने की कोशिशें नाकाफी साबित हुई हैं. ऐसे में फिर से लॉकडाउन की चर्चा शुरू हो गई है. इस बीच, उद्योग जगत का मानना है कि आंशिक लॉकडाउन भी काफी नुकसानदेह साबित होगी. प्रमुख उद्योग चैंबर के एक सर्वे से इस बात के संकेत मिले हैं. ज्यादातर सीईओ का मानना है कि आंशिक रूप से लॉकडाउन लगाये जाने से श्रमिकों के साथ-साथ वस्तुओं की आवाजाही प्रभावित हो सकती है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सोमवार 5 अप्रैल को बिहार का सासाराम शहर अचानक भड़क उठा.शहर के कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे बच्चे सड़कों पर उतर आए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो मामला और गरमा गया. ये सारा गुस्सा इसलिए था क्योंकि सरकार बिहार में कोचिंग संस्थानों को बंद किए हुए है. वैसे ये फैसला देश के बाकी राज्यों के लिए भी लिया गया है