Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
अमित द्वारा जिला सिवान से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक चुटकुला प्रस्तुत किया गया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार: संजीव कुमार ने भागलपुर जिले बिहार से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम जानकारी दिया है। वे कहते हैं कि एंड्रॉयड एक ऑपरेटिंग सिस्टम है एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका उपयोग आज 1 मिलियन से जयादा स्मार्ट फ़ोन और टैबलेट में किया जाता है। ये सभी गजेट्स ने मनुष्य की जिंदगी में मिठास घोलने के काम किया है। तभी तो एंड्रॉयड का हर वर्ज़न का नाम मीठा के नाम पर ही रखा जाता है जैसे डोनेट , एक्लेअर्स ,जिंजर ब्रेड, हनी कॉम , आइसक्रीम आदि इसी तरह से एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्ज़न का नाम रखा गया है किट -कैट
बिहार:संजीव कुमार भागलपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से झारखण्ड मोबाइल वाणी सुनने वाले श्रोताओं के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है।उन्होंने बताया है कि सेल फॉमर एक ऐसा समान विकार है है आज कल मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करने वाले बहुत से लोगो में पाया जाता है। इसके तहत लोगो को मोबाइल पास न होते हुए भी मोबाइल वाइवरेट होने की अनुभूति होते रहता है। साथ ही उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष में बजाय जाने वाला पहला गीत जिंगल वेल था जिसे दिसंबर 1965 में जेमिनी -६ अंतरिक्ष यान के दो यात्री टॉम और वेल्ली ने चलाया था। एक और महत्वपूर्ण जानकारी की 9/11 को माइकल जैक्सन को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में एक बैठक में जाना था लेकिन देर से सोकर उठाने के वजह से नहीं जाये पाएं थे।
Transcript Unavailable.