जिला गोड्डा से सोनू कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत किये।

गोड्डा से राजेश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता प्रस्तुत कर रहे है।

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला गोड्डा से रोहेन कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि गर्मी से पेजल की समस्या काफी बढ़ गई है।लोगो को पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है।ललमटिया गाँव में कुल 400 अबादी है और विभाग की और से कोई सुविधा नहीं दिया जा रहा है। इसकी जानकारी विभाग को कई बार दिया गया लेकिन अबतक कोई परिणाम नजर नहीं आ रहा है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

गोड्डा:निरंजन सिंह झारखण्ड मोबिल्के वाणी के लिए यह सन्देश दे रहे है किआज जो दूसरे चरण का मतदान हुआ झारखण्ड में इसमें मतदान का प्रतिशत बढ़ा इसका मतलब महिलाओं में बहुत जागरण आया है।सरकारी संस्था ही प्राइवेट संस्था हो महिलाओं ने इस बार जैम के हिस्सा लिया।और यह एक उपलब्धि है झारखण्ड के लिए।

गोड्डा:रोबिन कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी में यह सन्देश दे रहे है कि नेहमा प्रखंड भगवा गाँव के ग्रामीण करंगे वोट का बहिष्कार। भगवा गाँव में 700 मतदाता है।इनके कहना है की इन्हें वोट डालने के लिए 2 किलोमीटरचलना पड़ता है जिससे की उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।इस प्रकार इस गर्मी में भीषण गर्मी में काफी परेशानियो का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है की उन्ही के गाँव में मतदान केंद्र की व्यस्था की जाए अन्यथा वे वोट का बहिष्कार कर देंगे।