जिला जामतारा से मोहमद आरिफ हुसेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की पुन्डाही स्वास्थ केंद्र में सोमवार को सभी सहियाओ को एक दिवसिये प्रशिक्षण दिया गया है।सहियाओ को ग्राम स्तर परियोजना बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
जिला जामतारा से मोहमद आरिफ हुसेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की ट्रेक्टर पलटने से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटम को लिए भेजा।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला जामतारा से मोहमद आरिफ हुसेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की प्रखंड सभागार भवन में लोक सभा चुनाव को ले कर BLO का प्रशिक्षण दिया गया इस प्रशिक्षण में blo सहित अन्य सरकारी कर्मी उपस्थित हुवे।यह प्रशिक्षण bdo ने दिया।
जिला जामतारा से आरिफ हुसेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की जामतारा नगर भवन में 7 दिवसिये व्यपार मेला का आयोजन किया गया लेकिन मौसम ख़राब होने के कारन यह मेला 21फ़रवरी तक आयोजन किया गया।
जिला जामताड़ा से मोहमद आरिफ हुसैन झारखण्ड मोबाइल वाणी कहना चाहते हैं की वार्ड संख्या ८ बाजार रोड के इंद्रा चौक से मोहनी स्टोर तक नाली मरमत का निर्माण नगर अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल द्वारा किया गया.ऋमंडल ने कहा की मुख्यबाजार की उपतनाली का मरमती कराना काफी आवश्यक था, नाली मरमती के साथ-साथ सौन्दर्यकरण के उदेश्य से नली पर टाइल्स भी लगेगा,उन्होने बाजार के सभी दुकानदरो से अपील की है की मरमती के दौरान सभी सहयोग करें।
जिला जामतारा से मोहमद आरिफ हुसेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की जामतारा में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है।जिसमे अभिवक्ता सदस्यो की संख्या काफी बढ़ गई है।नामांकन पत्र भरने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
Transcript Unavailable.
जिला जामतारा से मोहमद आरिफ हुसेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की नाला,नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत कई पंचायतो में उपयुक्त के आदेशानुसार काम मांगो अभियान का शुरुवात किया गया इस कार्यक्रम में जिला परियोजना पदाधिकारी ने कहा की जो भी मजदुर काम मांगो अभियान के तहत कार्य करने के इक्षुक है वे पंचायत कार्यालय में रोजगार सेवक से काम की मांग कर सकते है।