Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

राजू कुमार,चतरा से उनका कहना है की आज भी चतरा में पारा शिक्षको की हड़ताल जारी है और हड़ताल को लेकर गांव में विद्यालओ की स्थिति बहुत ख़राब है साथ ही उस स्कूलो में जहाँ सिर्फ पारा शिक्षक थे वहां टाला लटक गया है जिसके कारण बच्चो के पठन-पाठन के अलावा वहां के मध्यान भोजन सारा बंद हो गया है और इस कारण पढ़ाई का पुरे जिले में प्रभाव पड़ रहा है.5 सिंतबर शिक्षक दिवस पर चारो तरफ धूम धाम के बीच पारा शिक्षको के हड़ताल का भी असर देखा गया.

राजू कुमार चतरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की पारा शिक्षको के द्वारा मोटर साइकिल द्वारा रैली निकली गई और मुख्य मंत्री और शिक्षा अधिकारी के खिलाफ नारे लगाये गए