Transcript Unavailable.
बोकारो से सुभम मित्रा जारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते कि जिले में माननीय मंत्री ने एक हॉस्पिटल का शिलान्यास किया है परन्तु इसपर कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है
Transcript Unavailable.
बोकारो से जे,एम् रंगीला झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की तीन सूत्री मांगो को लेकर सीटू का तीन दिवसीय धरना संपन्न हुआ. कैंटीन में कार्यरत मजदूरो की मांगो को लेकर बोकारो थर्मल के तत्वधान में बोकारो थर्मल प्लांट के समकक्ष किया गया. जिसमे औधोगिक अधिनियम के अधीन कार्यरत मजदूरो का स्थाईकरण,सारी सुविधाये उपलब्ध कराये और ग्रेज्युटी की सुविधा की मांग कि गयी.वार्ता सकारातमक रही.
बोकारो से जेएम् रंगीला झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की नवाडीह प्रखंड के पॉपसो पंचायत के विद्या विस्तार कुसुमटांड़ में नौकुंडीय गायत्री महायज्ञ सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन आगामी 8 से 10 मार्च तक किया जा रहा है.इसके तहत कलश और सोभा यात्रा निकली जायेगी।
जिला बोकारो,से जे एम् रंगीला झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की नवाडीह बोकारो तथा हजारीबाग के सौजन्य से आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के तत्वाधान में चन्द्रपुरा प्रखंड के कर्मा टांड स्थित सामुदायिक भवन में महिला सहायता समूह का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया प्रशिक्षक शिरोमन महतो ने महिलाओ के बीच नारी सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता के बारे विस्तारपुर्वक जानकारी दी प्रशिक्षण समिति के मुख्य अतिथि बासुदेव शर्मा ने महिला स्वयं सेवा समूहो का गठन,संचालन,बैंक से सम्बधता एवं सफलता के बारे में जानकारी दी सह पत्रकार रोहित महतो ने मसरूम उत्पादन और विक्रय प्रक्रिया पर जानकारी देते हुए खा की मसरूम का उत्पादन कर अपने पैरो पर खड़ा हो सकती है इस प्रशिक्षण में बहुत साडी महिला समूहो ने भाग लिया।
जिला बोकारो से ज्योति कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता प्रस्तुत की।
जिला बोकारो से राम पुकार भारती ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की यौग भारत स्वाभिमान एवं महिला पंतजलि समिति की और से जन संपर्क किया जा रहा है।2मार्च को प्रखंड नवाडीह,जामुवाडिह,बेहराडीह में पिला चावल दे कर लोगो को निमंत्रण दिया गया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.