हजारीबाग: दीपक कुमार ने सदर प्रखंड हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार द्वारा यौन सम्बन्ध के उम्र सीमा घटाने को लेकर बनी सहमती पर कहते हैं कि जब शादी की उम्र सीमा १८ है,मताधिकार का उम्र सीमा १८ है तो फिर यौन समबन्ध का सीमा १६ वर्ष कारना उचित है.वे कहते है इस तरह से उम्र सीमा घटाकर सरकार बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है . जहाँ एक तरफ महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने के तरह-तरह के कानून बनाये जा रहे हैं ऐसे में उम्र सीमा घटाना बिलकुल गलत होगा.
