दुमका,मसलिया से लखीन्द्र मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी द्वारा कहना चाहते है की, रामपुर आदिवासी गाँव इन दिनो मुख्य सड़क से वांछित है.इस गाँव की एक मात्र कच्ची सड़क करवारा डैम के पानी से नस्ट हो गया है।ये छेत्र झारखण्ड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन का विधान सभा का छेत्र है। दुमका गाँव के बिबिधन मुर्मू द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था और इसका अस्वासन भी मिला था पर इस विषय में कोई पहल नही की गयी है।

दुमका,मसलिया से लखीन्द्र मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की झुण्ड से बिछुड़े एक हाथी ने बरमसिया और चापुड़िया के कई ग्रामीणो का घर नष्ट कर दिया फिर भी वन विभाग का कोई ध्यान नहीं है जंगली हाथियो पर और ना ही मुवाजा पर अत:प्रशासन इस पर ध्यान दे.

दुमका,मसलिया से लखीन्द्र मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की कल मसलिया के सीसपरी में मुख्यमंत्री द्वारा पेयजल और स्वच्छता विभाग के कई योजनाओ का शिलान्यास करेंगे।

Transcript Unavailable.

दुमका: शाधन सेन ने रानेश्वर दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि रानेश्वर प्रखंड अंतर्गत कुमिरदहा पंचायत में मनरेगा के तहत काम मांगो अभियान को सफल बनाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि जॉब कार्ड धारियों को साल में 100 दिन का रोजगार मुहैया कराने की बात कही साथ ही जिन मजदूरो का जॉब कार्ड नही है उन्हें मुखिया से संपर्क कर कार्ड बनाने की बात भी. इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे.

जिला दुमका के मसलिया प्रखंड से लखिन्दर मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की पेजल आपूर्ति द्वारा मसलिया प्रखंड अंतर्गत 12 टंकी बनाया गया है लेकिन यह आज बेकार माना जा रहा है गाँव में लगभग 16 लाख रूपये की लागत पर अलग अलग पानी टंकी बनाया गया है इस पानी टंकी का उदेश्य गाँव के लोगो को पेजल सुविधा देंना है जिसके लिए प्रतेक लाभुक को 380 रुपया शुल्क देना पड़ेगा फिरभी इसका कार्य एक वर्ष से बंद है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला दुमका के मसलिया प्रखंड से लखिन्दर मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की जंगली हथियो झुण्ड ने गांव में काफी उत्पात मचाया है तथा घर में रखे अनाज को खा गया है इस दिशा में ना है वन विभाग का नजर है ओर ना ही किसी जन प्रतिनिधियो का।