due to strike of Para Teachers the schools are closed and students are facing problem .The government should take it seriously .
Transcript Unavailable.
जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से हेरो महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पारा शिक्षको के हड़ताल के कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रहा है।और सरकार इस पर कोई अमल नहीं कर रही है।अत:सरकार से यह कहना चाहते है की पारा शिक्षको की मांग को अभिलम्भ पूरा किया जाए।
जिला के नवाडीह प्रखंड से मुकेश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि स्कूल में हड़ताल होने के कारण छात्रों को पढ़ाई करने में काफी कठिनाई हो रही है।अत: झारखण्ड सरकार से यह निवेदन करते है की जल्द से जल्द इस हड़ताल को ख़त्म किया जाए जिससे छात्र स्कूल जा कर पढ़ाई कर सके।
सुरेश,बोकारो से इनका कहना है की 28 अगस्त 2012 से हड़ताल में है तथा ये सरकार से मांग करते है की इनको स्थाई होना चाहए और मानदेय में बढ़ोतरी होनी चाहए।सरकार इनकी मांगो को लेकर कुछ नहीं कर रही है इसलिए उनका हड़ताल तब तक जारी रहेगा जबतक उनकी मांग पूरी नहीं होगी।
छोटू कौड़ा,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की उन छात्र का अध्यन ठीक से नहीं हो पा रहा है.विद्यालय तो बहुत खुली है परन्तु शिक्षको की आपात कमी के कारण पढाई-लिखाई में बाधा बनी हुई है और शिक्षको की हड़ताल को लेकर छात्र जो ज्ञान अर्जित किये थे वह भी भूल जा रहे है,स्कूल में शिक्षक बच्चो को क्लास में छोड़ कर बाहर गप करते है और बच्चो पर जरा भी ध्यान नहीं देते है जिससे इन बच्चो के घरवालो पर भारी प्रभाव पड़ता है लेकिन कुछ घर के बच्चे कोचीन के द्वारा अपनी पढाई ठीक से कर पाते है इसलिए ये सभी शिक्षको से अनुरोध कर रहे है की उनके बात पर ध्यान दिया जाए.
बोकारो: भैरो महतो नावाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि सभी पारा शिक्षक अपनी मांगो को लेकर धरना में बैठे है और अगर सरकार उनकी मांगो को नही मानती है तो अनिश्चित कालीन हड़ताल पुरे प्रदेश के पारा शिक्षक करेंगे और सरकार से अपनी मांगो मनवाएंगे।
बोकारो: अश्विनी कुमार पारा शिक्षक नावाडीह, बोकारो से वाणी के माध्यम से कहते हैं कि नावाडीह प्रखंड के समीप ब्यासी भवन में सभी पारा शिक्षक संघ के आदेशनुसार अपनी मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांगे है २००८ की नियमावली को लागु करने एवं पारा शिक्षको को स्थाईकरण करने का.
बोकारो:अविनाश कुमार साहू एक पारा शिक्षक हैं और नावाडीह प्रखंड ,बोकारो ज़िले झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं जब तक सरकार पारा शिक्षको की मांगे पूरी नही करते हैं तब तक पारा शिक्षक हड़ताल ख़त्म नही करेंगे।
Suresh Sharma, Para-Teachers Association, Secretary for Nawadih block called up to inform the listeners of JMR that they would continue their strike until the Government positively respond to their demands. He appealed to the Para Teachers to not to lose hope and continue their protest as they Government would have to give in to their demands sooner or later.
