जिला चतरा से बादल कुमार राणा मोबाइल वाणी के माध्यम से नारी शशक्तिकरण के बारे में कहते है की आप अपने बच्चो की कम उम्र में शादी ना करे उनके शारीरिक और मानसिक विकास के बारे में सोचकर चले जिससे ये आनेवाले समय में देश का नाम रौशन करे।इसलिए उम्र का खास ख्याल रखा जाए अन्यथा जड़ शादी करने से हमारे भारत देश में स्थिति गंभीर हो जाएगी।पुरे देश में शिक्षा का प्रभाव गिरता चला जायेगा लड़कियों की ।काम उम्र में शादी की परेशानी सभी को झेलना पड़ेगा अत: लोगो को अपनी बेटियों को कम उम्र में शादी नहीं करनी चाहिए एक ऐसा करेगा तो दूसरे भी देखकर ऐसा ही करेंगे।