मोहम्म्द रुस्तम खान जी हजारीबाग मोबाइल वाणी के माध्यम से बस्ती में हो रहे जलमीनार निर्माण के खातिर पाइप लाइन बिछाने को लेकर गलियों में कराये गए गड्ढे इन दिनों लोगों की परेशानी का भयंकर कारण बन गया है। खोदे गए गढ्डे से निकले मिट्टी पर बारिश के पानी पड़ने से लोगों का चलना दूभर हो गया है। लोगों का कहना है की एक तो ठेकेदार के लापरवाही के कारण करीब तीन माह से जलमीनार अधूरा पड़ा है वहीं पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे भी अब तक अपनी पूर्व स्थिति में पड़ा है। बंद पड़े इस जलमीनार का परकलित करीब 45 लाख के आस-पास बताई जा रही है। ग्रामीणों ने जर-जर सड़क की मौजूदा हालत का ध्यान सांसद विधायक तक की है। मालूम हो कि प्रमुख का माकन बस्ती में ही है। प्रमुख व सांसद को रोज़ इस पथ से गुजरना पड़ता है ,ग्रामीण बताते है की यदि शीघ्र पाइप लाइन बिछा कर गड्ढे नहीं भरे गए तो बरसात के दिनों में काफी मुसीबत उठानी पड़ेगी। सड़क की जर्जरता देख राहगीर एवं ग्रामीण रास्ता बदल चुके है।