अजित जी जिला पश्चिम सिंघभूम से मोबाइल वाणी के द्वारा शिक्षा से जुड़ी कुछ बाते ग्रामीण वासियो के लिए बता रहे है ,जितने भी माता-पिता जो ग्रामीण छेत्रो में रहते है ,वो सोचते है की हम अपने बच्चों को शिक्षा ठिक से नहीं दे पाते है ,लेकिन ग्रामीण छेत्र में माता-पिता को यह भी सोचना है की अपने बच्चों को शिक्षा देने के लिए सरकारी स्कूल खुले है ,और वही पर बहुत से बच्चों को कपडा ,पैसा और बहुत से सरकार के तरफ से जो सुविधाएं ,उनके स्कीमों का लाभ उठाये ,क्योंकि सरकार के योजना अभी काफी जोर शोर से चल रही है। दोस्तो अगर अाप भी अपने क्षेत्र की या समुदाय की खबरो से सबको रु-बरू कराना चाहते है तो मिस्ड कॉल करे 08800097458 पर