जिला हजारीबाग,प्रखंड दारु से संतोष कुमार जी मोबाईल वाणी के माध्यमसे बता रहे है की हजारीबाग के तातिजेरिया प्रखंड के जरिया गाँव में बिरहोर जन-जाति के लोग बसे हुए है। यहाँ पर जो बिरहोर जाति के लोग बसे हुए है उनके मकान टूट चुके है वो मचान बनाकर अपना जीवन बिता रहे है लेकिन सरकार आजतक इनकी कोई मदद नहीं कर पा रही है।इसी गाँव के एक निवासी राजन राम जी से बात-चीत के द्वौरान बताया की बारिश और तूफान से इनके घर गिर चुके है इनलोगो को काफी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है इन लोगो ने सरकार से कॉलोनी की भी मांग की है लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।यहाँ पर काफी गरीबी छाई हुई है। बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल भी नहीं जाते है और ना ही इनको कोई सुविधा मिली है। जिस कारण इनकी संख्या कम होती जा रही है।दोस्तों अगर आपके पास भी इस तरह की कोई जानकारी या विचार है ,तो हमारे साथ जरूर बांटे इसके लिए मिस्ड कॉल करें हमारे निःशुल्क नंबर -08800097458 पर।