प्रखंड जमुआ जिला गिरिडीह से शिवचरण कुमार वर्मा जी कहते है झारखण्ड सरकार के द्वारा प्रसव के बाद अस्पताल से घर तक आने-जाने के लिए ममता वाहन का व्यवस्था टी.टी. मोड़ पे किया गया था। सभी सहिया को ममता वाहन के सम्बन्द में बोल गया की अपने अगल-बगल के गाड़ी मालिक से कहे की ममता वाहन में एग्रीमेंट कराये। सहिया के पास अपने अपने गाड़ी है तो एग्रीमेंट करे। ऐसे में बहुत से सहिया के पति ने कर्ज लेकर गाड़ी लिया और ममता वाहन में एग्रीमेंट किये। लेकिन गिरिडीह के डी.पी.सी. ने सभी सहिया पति को फ़ोन कर के कह रहे है की अब सहिया पति गाड़ी नहीं चलायेगे |