जिला बोकारो से नरेश महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की झारखण्ड में अनेको बिजली का कारखाना होने के बावजूद ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में बिजली आपूर्ति की समस्या गम्भीर बनी हुई है, उक्त जानकारी देते हुवे शाहदेव महतो ने बताया की यंहा पर कॉर्पोरेट मालिको को सरकार की ओर से 24 घंटा बिजली आपूर्ति होती है।परन्तु सरकार की गलत सिस्टम के कारण बिजली कंपनियां की लूट और ज्यादा मुनाफा के लिए देश के कई राज्यो में उद्योगो में एवं महानगरो में बिजली पहुंचाने का कार्य कर रही है।साथ ही लखन कुमार ने यह भी बताया की झारखण्ड में अनेको ऐसे गांव है जंहा आज भी बिजली नहीं है.बिजली हमारे जीवन के अनेको कार्यो के लिए बहुत जरुरी है।जनता द्वारा बिजली आपूर्ति शुल्क देने के बाद भी जनता बिजली की समस्या से परेशान है।