जिला हजारीबाग, से संतोष कुमार जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की हजारीबाग के तातिजेरिया प्रखंड के होटलों में छोटे-छोटे बच्चे काम कर रहे है 10 से 12 साल के बच्चे काम कर रहे है। इन बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है होटल के मालिक बच्चों से काम करवाते है जो की असहनीय है। इन बच्चों को शिक्षा नहीं मिल रही है जिसके कारण बच्चे बर्बाद हो रहे है 18 साल से नीचे के जो बच्चे होटलों में काम कर रहे है प्रशासन उनपर कोई करवाई नहीं कर पा रही है। दोस्तो अगर आप भी इसी तरह की ख़बरें हमारे साथ बाटना चाहते है तो कॉल करे ,हमारे नि:शुल्क नंबर 08800097458 पर।
Comments
Transcript Unavailable.
June 14, 2016, 6:06 a.m. | Location: 10: JH, Dhanbad, Baghmara | Tags: int-CP personal expressions child rights song | Category: Social Issues