जिला बोकारो, प्रखंड नवाडीह से मिश्री लाल महतो जी झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की नवाडीह प्रखंड अंतर्गत 24 पंचायतों में किसी भी प्रकार की सरकारी योजना या किसी भी प्रकार का विकास कार्य हो उसमे भरष्टाचार चरम सीमा पर है । पंचाय सेवक और मुखिया खुलेआम भरष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने से पहले पंचायत सेवक और मुखिया ये बताते है की कितना किसको रिश्वत देना है । अभी इनके यहाँ प्रत्तेक वार्ड से सवा 2 लाख का इंदिरा आवास योजना के लिए जो सूचि लिया जा रहा है उसमे खुलेआम कहा जा रहा है की जिसके पास 30 से 35 हजार रुपये रहेगा वही इंदिरा आवास बना सकता है ।।अगर आप भी इसी तरह अपने समुदाय एवं क्षेत्र की जानकारी हमारे साथ साझा करना चाहते है, तो हमारे नि:शुल्क नंबर 08800097458 पर जरूर मिस्ड कॉल दें।