प्रखंड घाटशिला,जिला पूर्वीसिंहभूम से जिला परिषद दिव्यानी मुर्मू जी कहती हैं कि त्रि -स्तरीय पंचायती राज्य व्यवस्था में अभी तक जिला परिषदों को न तो अधिकार मिला है और न ही फण्ड । अधिकार और फण्ड नहीं मिलने से पंचायतों में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। और इस तरह से आम जनताओं में सरकार के प्रति नकारात्मक सोच उत्पन्न हो रहा है। अत: पुरे राज्य के सभी जिलों के जिला परिषदों और जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार जल्द से जल्द फण्ड और अधिकार प्रदान करे। दोस्तों अगर आप भी इनकी तरह हमारे साथ अपना विचार बांटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल करें