गिरिडीह से राजेश कुमार साथ में परवेज आलम झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम युवाओ और बच्चो पे खासकर लड़कियो पर होने वाली यौन हिंसा के बारे में कहते है कि अभी के सामाजिक व्य्वस्था को परिवर्तन करने कि जरुरत है क्योंकि हमारा समाज लड़कियो को खासकर ऐसी नजर से देखता है कि वे ही गुनहगार है आज के परिवेश में लड़के-लड़किया विपरीत सेक्स के प्रति आकर्षित होते है इसलिए स्कुलो में सेक्स शिक्षा अनिवार्य रूप से लागु किया जाना चाहिए।