दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा और शिकारीपाड़ा के मोहन कुमार देहरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पहाड़िया जनजाति कि काफी समस्याए है शिक्षा की कमी है सड़क कि समस्या है जितनि सुविधाये सरकार द्वारा दी जनि चाहिए थी उतनी नहीं दी जा रही है पानी कि भी समस्या है अत:सरकार को इन बातो पर गौर करते हुए पहाड़िया जनजाति कि समस्याओ को दूर करना चाहिए।
