जेएम रंगीला बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि सियारी पंचायत में 200 लोग मलेरिया से ग्रस्त है सैकड़ो लोग अक्रोश स्वास्थ विभाग के खिलाफ लोगो ने खोला मोर्चा सियारी पंचायत आदिवासी बहुल क्षेत्र है और डुमरी विहार में दो वर्ष पहले ही उपस्वास्थ केंद्र बन कर त्यैआर है पर उदघाटन के आभाव में आम जनता के लिए उपयोग में नहीं आ रहा है.स्वास्थ विभाग के अधिकारी तीन तेरह में लगे है आम जनता कि परवाह नहीं।