अशोक कुमार साथ में बसंती देवी हजारीबाग,देवकुली से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि भारी वर्षा में इनका मिटटी का घर धस गया है और सब्जी कि खेती भी बर्बाद हो गयी,इंदिरा आवास नहीं मिला है सरपंच और मुखिया के पास जाने से कहते है कि नहीं मिलेगा अत:ये कहती है कि जो भी सरकारी सुविधाये आम जनता के लिए है वो सब नहीं मिल रही सरकार को दोषी अफसरो पर कारवाई करनी चाहिए और गरीब जनता कि मदद करनी चाहिए।