दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा साथ में रानेस्वर प्रखंड कि जिला परिषद् अध्यक्षा मित्रा सोरेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि समस्याए बहुत है पंचायत चुनाव के 3 वर्ष बित जाने के बाद अभी तक जितने अधिकार मिलने चाहिए उतने नहीं मिले है जैसे कि कहती है कि चापाकल नहीं बना है पर पेपर में दिखाया जा रहा है कि चापाकल बना दिया गया है ठीक उसी प्रकार इन्होने ट्रांसफार्मर का पेपर बढ़ा दिया है पर अभी तक उस स्थान में ट्रांसफार्मर नहीं लगा है अत:सोरेन जी कहती है कि अधिकारो का सही से नहीं मिलने से कार्य में परेशानियां आती है जनता को भी काफी आशाये होती है कि जिला परिषद् कि अध्यक्षा कुछ करेंगी पर कार्य नहीं होने से वे समझते है कि कुछ नहीं नहीं कर रही है.
