जिला दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की दुमका में सहिया की बैठक हो रही है। एक सहिया गणिता देवी ने बताया की वे सहिया का कार्य कर रही है गर्भवती महिलाओ को रात में 12 बजे भी दर्द होने से प्रसव के लिए अस्पताल ले जाती है। और बताती है की उन्हें कार्य का मानदेय नहीं दिया जाता है। सभी के घरो में जा कर टीकाकारन दिलवाती है।