जिला दुमका से बाबुराम मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की ग्राम स्वास्थ समिति की बैठक हुई जिसमे सहियाओ द्वारा ग्रामीणो को बताया गया की गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण करवाना जरुरी है.और सोने के समय मछरदानी का प्रयोग अवश्य करे क्योकि मछरो के कटाने से ही डेंगू,मलेरिया ये बीमारी मछरो के काटने से फैलती है।ग्रामीणो ने सहियाओ को बताया की सरकार द्वारा मछरदानी नहीं उपलब्ध हुई है।सहिया ने ग्रामीणो को आश्वाशन दिया की जैसे ही सरकार के द्वारा पैसे दी जाएगी तो उन्हें मछरदानी दे दिया जाएगा।
