जिला दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा साथ रमन वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है। पनाह एक ngo है जो सामाजिक कार्य करती है। सरकार के सहयोग के बिना आपस में मिल कर सहयोग ले कर सामाजिक कार्य करते है। पिछले वर्ष २०० गरीब लोगो का नि:शुल्क मोतियाबिन का ओपरेशन किया गया और उन्हें दवा,चश्मा नि:शुल्क वितरण किया गया.और ग्रामीण क्षेत्रो में भी कुआं में विलिचिग पाउडर का भी छिडकाव किया जाता हैं। तथा गांवो में फलदार वृक्ष भी लगाते है।ताकि पोल्यूशन से भी मुक्त रहे और उन्हें रोजगार मिल सके।
