शैलेन्द्र सिन्हा दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर सिद्धू कान्हू विश्वविद्यालय के संथाली भाषा के प्रोफ़ेसर का साक्षत्कार ले रहे है जो यह जानकारी दे रहे है की संथाली भाषा की पढाई की स्थिती कैसी है अभी संथाली भाषा के 5 शिक्षक कार्यरत है और शिक्षको की कमी है पीजी में अभी 300 स्टूडेंट है इस भाषा की पढाई करने से लोगो को रोजगार मिल रहे है.