जिला दुमका से शैलेन्दर सिंहा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह की वजह कौन से हैं और इसे रोकने के क्या उपाय हैं,इस पर चर्चा की। उन्होने कहा की बाल विवाह हमारे देश में एक कलंक की भांति है,इसके लिए अशिक्षा और जानकारी के आभाव कुछ खास कारण हैं,इसे कही भी देखे जाने पर उसे रोकने की कोशिश करना जरुरी है। कुछ लोग कानून के भरोसे रह कर इसे दर्शक की भांति देखते रहते हैं,सिर्फ कानून के भरोसे नहीं बल्कि हमें खुद से भी कोशिश करनी होगी,क्योकि जनता जागरूक होगी तभी कानून भी जागरूक रहेगा।
