दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर राजीव रंजन जी का विचार जो की बालिका-वधु धारावाहिक में कार्य कर चुके है बाल विवाह के लिए प्रस्तुत कर रहे है राजीव जी कहते है की झारखण्ड में बाल विवाह तेजी से फैलता जा रहा है बाल विवाह का प्रभाव छोटी-छोटी बच्चियो पर पड़ता है वे असमय माँ बन जाती है और होने वाले बच्चे और माँ के स्वास्थ पर बुरा प्रभाव पड़ता है,बच्चियों का बचपन को जाता है औए अचानक जिम्मेदारियो के बोझ तले दब जाती है. अत:समाज में जागरूकता लानी होगी और हर सम्भव बाल विवाह को रोने के लिए प्रयासरत रहना पड़ेगा।