चक्रधर भगत जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि पूर्वी सिंघभूम के पोटका प्रखंड स्थित कोगदा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में पोलियो का सुई दिया जा रहा था.जिसमे एक ही सुई से सभी बच्चों को दिया जा रहा था। जब लोगो ने विरोध किया तो नई सुई से दी गई. साथ बच्चो को पोलियों का का टीका ड्राप से न पिलाकर चम्मच से पिलाया जा रहा था।