Transcript Unavailable.

चक्रधर भगत जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि पूर्वी सिंघभूम के पोटका प्रखंड स्थित कोगदा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में पोलियो का सुई दिया जा रहा था.जिसमे एक ही सुई से सभी बच्चों को दिया जा रहा था। जब लोगो ने विरोध किया तो नई सुई से दी गई. साथ बच्चो को पोलियों का का टीका ड्राप से न पिलाकर चम्मच से पिलाया जा रहा था।

ग्राम बचतो पंचायत तेतुलिया से कॉलर ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आंगनबाड़ी में बच्चो तो ठीक पौष्टिक खाना नहीं दिया जाता है।

जिला रांची से प्रखंड ओरमांझी ,ग्राम लुकइया से शाइना झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सबला योजना के तहत ये कहती है की किशोरियो को आंगनबाड़ी में 9 माह के बच्चो को साहिया द्वारा बिटामिन की दवा दी गई

शैलेश कुमार गोस्वामी जिला गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सबला योजना के तहत कहते है सबला योजना पर जिला रांची से फूलकुमारी जी कह रही थी इनके यहाँ आंगनबाड़ी केंद्र में प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है कुछ ऐसा ही हाल मेरे ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र का है.सरकार अवश्य ध्यान देगी।

जिला रांची से प्रखंड ओरमांझी,ग्राम बारीडीह से फूलकुमारी देवी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सबला योजना के तहत ये कहती है की सरकार किशोरी लड़कियो को सबला योजना के तहत 11 से 19 वर्ष की किशोरियो के लिए चलाया गया जिसमे आंगनबाड़ी सेविका का काम है की स्वास्थ और पोषण की जानकारी दे. लेकिन सेविका यह काम धातृ महिलाओ और गर्भवती महिलाओ के साथ साथ किशोरियो को भी देती है.

रांची, ओरमांझी से फूलकुमारी जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाह रही है कि आंगनवाड़ी केंद्र में किशोरियों को किसी प्रकार का प्रशिक्षण नही दिया जाता है ,जिससे किशोरियों को सही मार्ग दर्शन नही मिल पता है

जिला रांची से प्रखंड ओरमांझी,ग्राम बारीडीह से फूलकुमारी देवी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सबला योजना के तहत ये कहती है की सरकार किशोरी लड़कियो को सबला योजना के तहत आंगनबाड़ी के माध्यम से डाकघर ,बैंक ,पुलिस और स्वास्थ केंद्र में जो लाभ मिलता है उसकी जानकारियां देने को है पर ओरमांझी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र में ये सब नहीं दिया जाता है.सिवाय स्वस्थ और पोषण के बारे में जानकारियां दी जाती है.

जिला रांची से प्रखंड ओरमांझी,ग्राम बारीडीह से सीता देवी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सबला योजना के तहत ये कहती है की आंगनबाड़ी से क्या क्या मिलता है उसकी जानकारी नहीं थी पर मोबाइल वाणी पर ये कार्यक्रम चलने से मुझे आंगनबाड़ी से सम्बंधित बहुत सारी जानकारियां मिली इसके लिए गीता देवी मोबाइल वाणी का धन्यवाद करती है.

रांची,ओरमांझी से फूल कुमारी जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि सेविका को गर्भवती और धात्री महिलाओ के साथ-साथ किशोरियों को भी स्वास्थ्य और पोषण की जानकारी दें।