जिला रांची से प्रखंड ओरमांझी,ग्राम बारीडीह से फूलकुमारी देवी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सबला योजना के तहत ये कहती है की सरकार किशोरी लड़कियो को सबला योजना के तहत आंगनबाड़ी के माध्यम से डाकघर ,बैंक ,पुलिस और स्वास्थ केंद्र में जो लाभ मिलता है उसकी जानकारियां देने को है पर ओरमांझी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र में ये सब नहीं दिया जाता है.सिवाय स्वस्थ और पोषण के बारे में जानकारियां दी जाती है.